Nokia Edge Max: Nokia जुलाई में अपना धमाकेदार फोन Nokia Edge Max लॉन्च करने की तैयारी में है. ये फोन उन लोगों के लिए किसी सपने से कम नहीं जो ऐसे पावरफुल और स्टाइलिश फोन की तलाश में हैं जो हर मोर्चे पर लाजवाब हो. इस आर्टिकल में हम आपको Nokia के इस नए फ़ोन की पूरी जानकारी देने वाले हैं.
कैसा है इसका डिज़ाइन
Nokia Edge Max को लेकर सबसे पहली खबर जो सामने आई है वो है इसका डिज़ाइन. लीक तस्वीरों के मुताबिक, यह फोन बेजल-लेस डिस्प्ले और पतलेपन के मामले में सभी को पीछे छोड़ने वाला है.
फोन पूरी तरह से मेटल फ्रेम से लैस है. पीछे की तरफ कर्व्ड ग्लास पैनल है इस पर ट्रिपल कैमरा सिस्टम मौजूद है. कुल मिलाकर, ये फोन देखने में इतना अत्याधुनिक है कि आप इसे एक बार देखते ही दीवाने हो जाएंगे.
परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस के मामले में Nokia Edge Max किसी दैत्य से कम नहीं है. लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स के अनुसार, इस फोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Mobile Platform प्रोसेसर है. ये प्रोसेसर आपकी रोजमर्रा की चीजों को आसान बनाने वाला है. ये आपको हाई-एंड गेमिंग का भी मजा देगा.
इस फ़ोन में 8GB से लेकर 16GB तक की रैम वेरिएंट्स होने की बात सामने आई है.
कैमरा
कैमरा के मामले में भी Nokia Edge Max किसी से पीछे नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम है इसका मेन लेंस 108 मेगापिक्सल का होने वाला है.
ये कैमरा सिस्टम दिन हो या रात, आपको बेहतरीन तस्वीरें और वीडियोज क्लिक करके देता है. सेल्फी लवर्स के लिए भी इस फोन में 64 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
![Nokia Edge Max](https://informberg.com/wp-content/uploads/2024/06/nokia-edge-max-launch-details-2.webp)
7150 mAh की बैटरी
आजकल की दुनिया में जब हर कोई चार्जर ढूंढने में परेशान रहता है, तब Nokia Edge Max एक वरदान साबित होने वाला है. इस फोन में 7150 mAh की दमदार बैटरी होने की बात सामने आई है.
साथ ही 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है. तो फिर घंटों चार्जिंग में लगने की बजाय, मिनटों में ही अपना Nokia फोन फुल चार्ज कर लें.
कीमत
अब सबसे अहम सवाल – कीमत! अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Nokia Edge Max की कीमत भारत में ₹45,000 से ₹55,000 के बीच हो सकती है. ये स्पेसिफिकेशन्स को देखते हुए काफी उचित लगती है.
![Nishant Mishra](https://informberg.com/wp-content/uploads/2024/07/Nishant-Mishra.webp)
Hello! I’m Nishant, the co-founder of Informberg. I live in Nainital, India. I write and publish all the articles related to 5G smartphones and automotive industry. I’m also responsible for translating content into English, as many of the articles published here are originally written in Hindi by our freelance writers. My job is to accurately translate them into English so they are accessible to a wider audience.