Informberg

Informberg Logo

Volkswagen की इस कातिलाना कार पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट, इतनी छूट पहले कभी नहीं देखी होगी

Volkswagen Virtus: दोस्तों अगर इस महीने आप नई कार लेने का सोच रहे हैं तो आपके लिए Volkswagen की तरफ से एक शानदार मौका है. इस जून में Volkswagen Virtus पर धांसू डिस्काउंट ऑफर चल रहा है. जो आपको सीट से उछलने पर मजबूर कर देगा. ये ऑफर के अंदर आप Virtus कार को हज़ारों रुपये कम कीमत में घर ला सकते हैं.

ज़बरदस्त डिस्काउंट ऑफर

Volkswagen Virtus के विभिन्न वेरिएंट्स पर जबरदस्त छूट मिल रही है. इसके GT Plus वेरिएंट पर आपको पूरे 40,000 रूपए का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं Highline वेरिएंट पर 35,000 रूपए की बचत का मौका है. इसके साथ ही, पुराने कार एक्सचेंज करने पर और भी खास ऑफर मिल रहे हैं.

धमाकेदार परफॉर्मेंस

Volkswagen Virtus में 1.5-लीटर TSI इंजन मिलता है. ये 150 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क देता है. इसके चलते यह कार स्पीड और परफॉर्मेंस के मामले में अव्वल है. ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ उपलब्ध यह कार ड्राइविंग का अलग ही मज़ा देती है.

Volkswagen Virtus
Volkswagen Virtus

माइलेज की बादशाह

माइलेज के मामले में भी Volkswagen Virtus पीछे नहीं है. यह कार 18 kmpl तक का माइलेज देती है. इस सेगमेंट में ये बेहतरीन माना जाता है. इसके अलावा, इसमें मिलने वाले एडवांस्ड फीचर्स और कम्फर्ट भी इसे एक परफेक्ट फैमिली कार बनाते हैं.

कीमत 

Volkswagen Virtus की शुरुआती कीमत 11 लाख रूपए से शुरू होती है. ये टॉप मॉडल्स के लिए 21 लाख तक जाती है. तो इस जून में मिल रहे डिस्काउंट ऑफर से आप Volkswagen Virtus को अपने बजट में ला सकते हैं.

Leave a Comment