Cobra Perfume: भारत का ‘वेडिंग परफ्यूम’ कहा जाने वाला ‘Cobra’ सेंट अब भारत में एक नए रूप में वापसी करने जा रहा है. इस Cobra Perfume का नया अवतार जुलाई में लॉन्च होने वाला है. ये परफ्यूम एक नयी खुशबू के साथ आने वाला है. और ये बहुत ही ज्यादा महंगा भी होने वाला है. तो आइए हम आपको इस आर्टिकल में नए कोबरा परफ्यूम के बारे में सारी जानकारी देते हैं.
एक नयी खुशबू
नए Cobra Perfume की खुशबू बहुत मदहोश करने वाली है. इसे लगा कर आप शादी में जायेंगे तो सब आपके फैन हो जायेंगे. सब आपसे यही पूछेंगे की “आखिर ये कोनसा परफ्यूम है?”
अब वो पुराना कोबरा सेंट भूल जाइये. इस बार का नया कोबरा परफ्यूम आया है सीधा जन्नत से. एक नयी खुशबू के साथ.
जुलाई में लॉन्च होने वाले इस नए कोबरा सेंट की सुगंध आपको तीन भागों में मिलेगी:
- जब आप इस परफ्यूम को लगाएंगे तो तुरंत आने वाली पहली सुगंध आपको महसूस कराएगी ग्रीस के खेतों की ताज़गी. जिसमे आपको मिलती है नींबू और संतरे के साथ इलायची की मिठास.
- फिर थोड़ी देर बाद इसका दूसरा नोट बाहर आएगा. उसमे से मिलेगी गुलाब की मखमली खुशबू.
- अब तीसरा और आखिरी नोट में इस नए कोबरा सेंट का असली जादू सामने आता है. इसके आखिरी नोट में केवड़े की मोहक खुशबू आती है. और ये खुशबू चंदन की शीतलता के साथ आपको सुंघाई देती है.
इन तीन भागों में एकदम नयी सुगंध देता है ये नया कोबरा परफ्यूम.
तो अब सोचिये की जब आप इस नए Cobra Perfume को लगा कर शादी में जायेंगे तो सब का क्या रिएक्शन होगा. इसकी मनमोहक खुशबू से तो आपको सारे मेहमान मदहोश ही हो जायेंगे.
![Cobra Perfume](https://informberg.com/wp-content/uploads/2024/06/cobra-perfume-new-version-launch-details-2.webp)
कीमत है चौकाने वाली
अब बात करते हैं इस नए कोबरा परफ्यूम की कीमत की. यकीन मानिये, इसकी कीमत सुनके आपके होश उड़ जायेंगे.
इस परफ्यूम की एक छोटी सी 50ml की शीशी की कीमत 25,000 रुपये रखी गयी है. नहीं हो रहा ना विश्वास? लेकिन दोस्तों ये सेंट इतना ख़ास है की इसको बनाने वाली कंपनी ने यही कीमत इसके लिए उचित समझी है.
तो इंतज़ार किस बात का? अभी से नोट गिनना शुरू कर दीजिए. ये नया कोबरा परफ्यूम जुलाई में लॉन्च होने वाला है. इसको आप सिर्फ चुनिंदा ऑनलाइन स्टोर्स और लग्ज़री परफ्यूमरीज़ से खरीद सकेंगे. इस बार शादी के सीजन में आपके धूम मचाने का वक्त आ गया है.
![Rubi Tyagi](https://informberg.com/wp-content/wphb-cache/gravatar/5fc/5fc6405672c042e29d29edc401087e71x100.jpg)
Rubi Tyagi is a Delhi, India based news-writer specializing in celebrity gossips and Bollywood biz.