Informberg

Informberg Logo

Force Gurkha पर मिल रहा ऐसा डिस्काउंट की पड़ोसी भी पूछेंगे – ये नई गाड़ी कहाँ से लाई

Force Gurkha: दोस्तों फोर्स कंपनी आपके लिए एक धमाका ऑफर लायी है. इस जून महीने में Force Gurkha को खरीदने पर आपको मिल रहा है पूरे 80,000 रुपये का डिस्काउंट. जी हाँ, बढ़ती गर्मी के चलते आप इस ऑफ-रोडिंग SUV को पहाड़ों और नदियों में घूमने के लिए लेकर जा सकते हैं. आइये हम आपको इस डिस्काउंट के बारे में डिटेल में बताते हैं.

इतना बड़ा डिस्काउंट

Force Gurkha की कीमत तो वैसे ही दूसरी SUV कारों से काफी कम है. लेकिन इस जून महीने के धमाका डिस्काउंट ऑफर के साथ आपको इस गाड़ी पर सीधे 80,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. ये ऑफर सिर्फ 6 जून से 25 जून तक मान्य है. ये डिस्काउंट आपको Force Gurkha के 7 सीटर वैरिएंट पे मिल रहा है.

अपने नजदीकी Force डीलरशिप से आप संपर्क करके इस ऑफर के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

तो चलिए डिस्काउंट के बाद Force Gurkha कार की दूसरी दमदार खूबियों के बारे में आपको बताते हैं.

गोरखा का दमदार इंजन

Force Gurkha किसी बेहोश घोड़े की तरह नहीं बल्कि एक आग उगलते शेर की तरह है. इसका 2.6 लीटर का डीजल इंजन 140 हॉर्सपावर की ताकत देता है. और 320 एनएम का टॉर्क बनाता है. ये ताकतवर इंजन पहाड़ों को चीरने और नदियों को पार करने के लिए काफी है.

Force Gurkha
Force Gurkha

फीचर्स जो बनाते हैं गोरखा को असली धाकड़

Force Gurkha सिर्फ पावर के मामले में ही धाकड़ नहीं है. ये फीचर्स के मामले में भी किसी से पीछे नहीं है. इस गाड़ी में आपको मिलता है 233 mm का हाई ग्राउंड क्लीयरेंस. Force की ये गाड़ी किसी भी ऊबड़-खाबड़ रास्ते पर फँसे बिना निकल सकती है.

गोरखा में डीप वाडिंग के लिए एयर इनटेक स्नोर्कल दिया गया है. फोर्क गोरखा 3-डोर और 5-डोर दोनों वर्जन में उपलब्ध है. तो आप अपनी जरूरत के हिसाब से गाड़ी का चुनाव कर सकते हैं.

बस इतनी कीमत

दोस्तों अब आखिर में फोर्स गोरखा की कीमत के बारे में बात करते हैं. तो जून महीने के डिस्काउंट को लगा के गोरखा के three-door मॉडल की कीमत ₹ 16.50 लाख हो गयी है. वहीँ, इसके five-door मॉडल की कीमत ₹ 17.50 लाख हो गयी है.

Leave a Comment