Informberg

Informberg Logo

बीवी से छिपा के नई कार? Honda City 2024 पे मिल रहा डिस्काउंट इतना कमाल, पकड़े नहीं जाओगे

Honda City 2024: दोस्तों अगर आप होंडा की एक लग्जरियस कार को खरीदना चाह रहे थे तो उसका दिन आज आ गया है. Honda अपनी City कार के लेटेस्ट 2024 मॉडल पर इस जून महीने में हज़ारों रुपये के डिस्काउंट की बरसात कर रहा है. जी हां, अब आप अपनी पसंदीदा होंडा सिटी को पहले से कहीं ज्यादा किफायती दाम में घर ला सकते हैं. तो निकालिए अपने गरारे और पढ़िए इस आर्टिकल को. इसमें हमने Honda City पर मिल रही छूट के बारे में सब कुछ बताया है.

98,000 रुपये का प्रचंड डिस्काउंट

Honda इस जून में अपनी Honda City कार पर आपको इतनी छूट दे रहा है कि आप अपनी आँखों पर यकीन नहीं कर पाओगे. इस कार के पेट्रोल वेरिएंट पर आपको पूरे 98,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

ये डिस्काउंट आप इन सब रूपों में ले सकते हैं:

  • कैशबैक
  • फ्री एक्सेसरीज़
  • एक्सचेंज बोनस
  • लॉयल्टी बेनेफिट्स

वहीं, Honda City के 2024 हाइब्रिड मॉडल पर भी 65,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. ये मानसून की ऐसी बरसात है जिसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे.

तूफानी इंजन

Honda City 2024 सिर्फ छूट की वजह से ही शानदार नहीं है. ये पावर और परफॉर्मेंस का भी बेजोड़ संगम है. सिटी पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन मिलता है. ये 120 हॉर्सपावर की ताकत देता है.

इसका हाइब्रिड मॉडल 1.5 लीटर के एटकिन्सन साइकल इंजन के साथ आता है. इस इंजन में दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी होती हैं. ये 148 हॉर्सपावर की पावर देता है. ये इंजन बहुत रफ्तार देने के साथ ईंधन की बचत भी करता है.

फीचर्स की फौज

Honda City का 2024 मॉडल आराम और सुविधाओं से भी भरपूर है. इसमें आपको ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है. LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स मिलती हैं. साथ में मजे के लिए सनरूफ, Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है.

सेफ्टी के लिए City 2024 में क्रूज़ कंट्रोल और छह एयरबैग्स हैं. ये फीचर्स आपकी हर ड्राइव को सुरक्षित और मज़ेदार बनाने के लिए काफी हैं.

Honda City 2024
Honda City 2024

कीमत है इतनी

Honda City 2024 की कीमतें तो पहले ही काफी आकर्षक थीं. लेकिन अब इन पर मिल रहे मोटे डिस्काउंट ने तो मानों कमाल कर दिया है.

इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत ₹11.50 लाख हो गयी है. वहीं हाइब्रिड मॉडल ₹20.35 लाख में मिल रहा है.

यह भी पढ़ें –

अब गरीब भी चलाएगा स्पोर्ट्स कार, क्योंकि इस Lamborghini कार पे चल रहा बम्पर डिस्काउंट

iPhone 16 सीरीज के लॉन्च से पहले iPhone 15 Pro Max बिक रहा कौड़ियों के भाव, देखिये डिस्काउंट ऑफर

जून आते ही मिल रहा Alto पे भारी डिस्काउंट, लूट सको तो लूट लो

ससुराल जाने का टेंशन? Kia Seltos में चल रहा है भारी डिस्काउंट, सास भी हो जाएगी खुश

Leave a Comment