Hyundai Santro New Model: क्या आप वह जमाना याद करते हैं जब सड़कों पर सैंट्रो की खनक सुनाई देती थी. वो प्यारी सी छोटी गाड़ी जिसने लाखों दिलों को जीत लिया था. वो फिर से वापसी कर रही है. जी हां, Hyundai Santro भारतीय बाजार में New Model में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बार ये पूरी कार मार्केट को भी हिला देने वाली है. तो चलिए आपको बताते हैं इस नयी सैंट्रो कार के बारे में.
नया डिजाइन
भूल जाइए पुरानी वाली सैंट्रो को. इस बार Hyundai एकदम नए अवतार में Santro को लेकर आ रही है. चाहे वो इसके LED हेडलाइट्स हों या फिर इसके 15 इंच के ट्यूब-लेस टायर. ये देखने में इतनी आकर्षक है कि लोग देखते ही रह जाएंगे. अंदर बैठते ही आपको प्रीमियम फील मिलेगा. हुंडई ने सैलून को बेहद ही खूबसूरत और आरामदायक बनाया है. ताकि आप हर सफर का भरपूर आनंद उठा सकें.
इंजन
नया लुक तो हुआ मगर परफॉर्मेंस का क्या. तो चिंता की कोई बात नहीं. Hyundai Santro New Model BS6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर Kappa इंजन के साथ आ रही है. ये इंजन गाड़ी को बेहतरीन पिकअप और माइलेज देने के लिए जाना जाता है.
फीचर्स
आज के जमाने में गाड़ी में फीचर्स न हों तो मजा कहाँ. इसी बात को ध्यान में रखते हुए Hyundai ने Santro के New Model को फीचर्स से भर दिया है. इसमें एयर कंडीशनर, रियर पार्किंग सेंसर, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, इंजन इम्मोबिलाइज़र, और 5 एयर-बैग्स जैसे फीचर्स हैं. ये सारी चीजें मिलकर आपके हर सफर को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए काफी है.
कीमत
भले ही सैंट्रो एकदम नए अवतार में आ रही है मगर हुंडई इसे एक किफायती कार के तौर पर ही पेश करना चाहती है. Hyundai Santro New Model की शुरुआती कीमत सिर्फ 5 लाख रुपये रखी गयी है. इस दाम में इतने सारे फीचर्स और दमदार इंजन वाली कार मिलना वाकई में अपने आप में एक बड़ी बात है.
Hello! I’m Nishant, the co-founder of Informberg. I live in Nainital, India. I write and publish all the articles related to 5G smartphones and automotive industry. I’m also responsible for translating content into English, as many of the articles published here are originally written in Hindi by our freelance writers. My job is to accurately translate them into English so they are accessible to a wider audience.