Informberg

Informberg Logo

Swift से तेज, Nexon से ज्यादा खूबसूरत – ये है 2024 वाली Maruti Suzuki Ritz

Maruti Suzuki Ritz एक बार फिर से भारतीय बाज़ार में वापस आ रही है. लेकिन इस बार एकदम नए अवतार में. जिस Ritz को आप जानते और पसंद करते थे वो अब और भी स्टाइलिश और फीचर्ड होकर लॉन्च होने जा रही है. तो आइये आपको बताते हैं इस कार के बारे में सारी दिलचस्प बातें.

नया डिज़ाइन

पुरानी रिट्ज़ को आप भले ही भूल गए हों लेकिन नई Maruti Suzuki Ritz को देखते ही पहचान लेंगे. अग्रेसिव लुक वाली स्लीक ग्रिल बड़े-बड़े हेडलैंप्स और चौड़े व्हील आर्च देखकर तो आप यही कहेंगे – “वाह! ये तो बिल्कुल नई गाड़ी लग रही है!” साथ ही नया डिज़ाइन न सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि हवा को चीरने में भी मदद करेगा. इससे रफ्तार का मजा दोगुना हो जाएगा.

इंजन

नई Maruti Suzuki Ritz के डिजाइन ने तो दिल जीत लिया. लेकिन असली मजा तो इसके दमदार इंजन में है. गाड़ी में अब 1.3 लीटर Turbocharged K15C इंजन लगा है. ये 103bhp की ताकत और 148Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

माइलेज

नई Ritz शानदार माइलेज देने का दावा करती है. कंपनी के मुताबिक Petrol मॉडल 30 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का. और CNG मॉडल 32 किलोमीटर से भी ज्यादा का माइलेज दे सकता है.

फीचर्स

Maruti Suzuki ने नई Ritz में फीचर्स का भरपूर खजाना उड़ेल दिया है. अब इस Car में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट, क्रूज़ कंट्रोल, और कई सारे सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं.

Swift से तेज, Nexon से ज्यादा खूबसूरत - ये है 2024 वाली Maruti Suzuki Ritz
Maruti Suzuki Ritz 2024 Model

कीमत

कंपनी ने अभी तक Maruti Suzuki Ritz की आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं किया है. लेकिन जानकारों का मानना है कि इसकी शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. ये कीमत इस सेगमेंट की दूसरी गाड़ियों के मुकाबले काफी आकर्षक है. ये इसे भारतीय ग्राहकों के लिए पहली पसंद बना सकती है.

Leave a Comment