Informberg

Informberg Logo

₹8 लाख की कीमत में Maruti Suzuki SX4 करने जा रही भारत में वापसी

Maruti Suzuki SX4: मारुती की धाक जमाने वाली SX4 एक बार फिर से भारतीय सड़कों पर धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. जी हां मारुति सुजुकी अपनी धांसू SX4 को एकदम नए डिजाइन के साथ फिर से लॉन्च करने वाली है. तो आइए झांकते हैं नई SX4 के उन पहलुओं पर जो आपको दंग करने वाले हैं.

नया डिजाइन

नई Maruti Suzuki SX4 को एकदम नए अवतार में पेश किया जा रहा है. पुरानी वाली मजबूती तो बरकरार रहेगी ही साथ ही मिलेगा एक स्मोकी लुक देने वाला डिजाइन. तीखे हेडलैंप्स और चिकनी-चौड़ी ग्रिल गाड़ी को एक दमदार स्टांस देंगे. एलईडी डीआरएल और स्लीक टेललैंप्स रात में भी आपकी SX4 को दूसरों से अलग बनाएंगे.

पावर का पंच

अब बात करते हैं परफॉर्मेंस की. Maruti Suzuki SX4 दो इंजन ऑप्शन्स के साथ आ रही है. पहला है 1.5 लीटर का K15C डुअल जेट पेट्रोल इंजन. और दूसरा है 1.5 लीटर का D15A टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन. तो आपकी जरूरत के हिसाब से आप अपना पसंदीदा इंजन चुन सकते हैं.

माइलेज

Maruti Suzuki SX4 माइलेज के मामले में भी किसी से पीछे नहीं है. पेट्रोल इंजन ARAI के अनुसार करीब 21 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने का वादा करता है. वहीं डीजल इंजन 25 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा का माइलेज दे सकता है. लम्बे सफर पर निकलने के लिए नई SX4 एकदम सही साथी साबित हो सकती है.

फीचर्स की फौज

आज के ज़माने में गाड़ी सिर्फ ट्रांसपोर्टेशन का साधन नहीं रह गई है. नई Maruti Suzuki SX4 को इसी बात को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इसमें आपको ये सारे आधुनिक फीचर्स मिलने वाले हैं:

  • 360 डिग्री कैमरा
  • सनरूफ
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
  • इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन
₹8 लाख की कीमत में Maruti Suzuki SX4 करने जा रही भारत में वापसी
₹8 लाख की कीमत में Maruti Suzuki SX4 करने जा रही भारत में वापसी

कीमत

नई Maruti Suzuki SX4 की कीमत आपके बजट को ध्यान में रखते हुए ही तय की गई है. शुरुआती वैरिएंट की कीमत लगभग 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. तो घबराइए मत नई SX4 आपकी पहुंच के अंदर ही है.

Leave a Comment