Samsung अगले महीने अपना नया Nova S25 फ़ोन लॉन्च करने वाला है. अगर आप एक नया फ़ोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा सा इंतज़ार कर लीजिये. कहीं ऐसा ना हो की आप कोई दूसरा फ़ोन ले लें और फिर बाद में आपको पछताना पड़े ये सोच कर की आपने नोवा क्यों नहीं लिया. आज के इस आर्टिकल में हम आपको Samsung Nova S25 फ़ोन के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं.
कैसा है Samsung Nova S25 का डिस्प्ले
सूत्रों के मुताबिक, Samsung Nova S25 में एक सिनेमा-प्रो डिस्प्ले आने वाला है. ये 6.7 इंच का होगा. आपने सुपर AMOLED स्क्रीन के बारे में तो सुना ही होगा. लेकिन नोवा में लगा सिनेमा-प्रो डिस्प्ले उससे सौ गुना बेहतर होने वाला है.
इस डिस्प्ले में आपको इतनी बारीक डिटेल मिलेगी, इतना क्रिस्प रिजॉल्यूशन मिलेगा. कि आप वीडियो देखना भूलकर फिल्मों में खो जाएंगे.
कैमरा का तो मुक़ाबला ही नहीं
Samsung Nova S25 के कैमरा का तो जवाब ही नहीं होने वाला है. इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इन तीन कैमरों में से 108MP का मेन लेंस है. और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 5MP का डेप्थ सेंसर है.
अफवाहों की मानें तो ये कैमरा कम रोशनी में भी ऐसी तस्वीरें खींचता है जिन्हें देखकर आपके दोस्त ये ज़रूर पूछेंगे – “यार, ये तस्वीर किस कैमरे से ली है?”
सेल्फी लवर्स के लिए भी नोवा S25 में 40MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये सेल्फी कैमरा इंस्टाग्राम-रेडी आता है.
प्रोसेसर भी है दमदार
Samsung Nova S25 में आपके लिए एक तगड़ा स्नैपड्रैगन 8 Gen 4 प्रोसेसर लगाया है. क्योंकि फोन सिर्फ कॉल करने या मैसेज करने के लिए नहीं होता. ज़रूरी है कि वो तेज और दमदार भी हो.
साथ ही इसमें 12GB की रैम और 256GB स्टोरेज मिलने वाला है. वैसे एक 512GB स्टोरेज वाले वैरिएंट का भी ऑप्शन है.
ये प्रोसेसर और रैम का कॉम्बो आपको घंटों गेम खेलने में मदद करेगा. इस नए Samsung फ़ोन में आप मल्टीटास्किंग और हाई-ग्राफिक्स वाले वीडियो भी आसानी से एडिट कर सकते हैं.
बैटरी का क्या है हाल
Samsung के इस Nova S25 फ़ोन की बैटरी की बात करें तो ये 6000 mAh की होने वाली है. और सबसे मजेदार बात ये है की ये बैटरी 64 वाट्स की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. आप बस 25 मिनट्स में अपने सैमसंग फ़ोन को फुल्ली चार्ज कर पाएंगे.
Nova S25 किन-किन फोन्स को देगा टक्कर
Samsung Nova S25 भले ही बाज़ार में नया धमाल मचाने आ रहा है. मगर यहां पहले से ही कई दिग्गज मौजूद हैं. तो सवाल उठता है कि नोवा S25 किन फोन्स को टक्कर देगा? तो पहला नाम तो Apple iPhone 15 का है.
दोनों ही फोन फ्लैगशिप लेवल के फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. मगर, Nova S25 की बड़ी स्क्रीन और दमदार रैम iPhone 15 को कड़ी चुनौती दे सकती है.
वहीं, दूसरा बड़ा मुकाबला होगा OnePlus 12 Pro से. दोनों ही फोन स्नैपड्रगन प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरा से लैस हैं. लेकिन, नोवा S25 की किफायती कीमत इसे OnePlus 12 Pro पर थोड़ी बढ़त दिला सकती है.
![Samsung Nova S25](https://informberg.com/wp-content/uploads/2024/06/Samsung-Nova-S25-launch-details-2.webp)
कीमत है किफायती
अब आप सोच रहे होंगे कि इतने शानदार फीचर्स वाला Samsung का फोन तो बहुत महंगा होगा. लेकिन रुकिए. Samsung Nova S25 की कीमत आपका बजट नहीं बिगाड़ने वाली है.
इसका बेस वेरिएंट जिसकी स्टोरेज 256GB है, वो आपको मिल सकता है सिर्फ ₹64,999 में. वहीं 512GB वाले वेरिएंट के लिए आपको ₹72,999 खर्च करने होंगे.
तो देर किस बात की है? अभी से जुटाइए पैसे और तैयार हो जाइए Nova S25 को अगले महीने अपने हाथों में लेने के लिए.
![Nishant Mishra](https://informberg.com/wp-content/uploads/2024/07/Nishant-Mishra.webp)
Hello! I’m Nishant, the co-founder of Informberg. I live in Nainital, India. I write and publish all the articles related to 5G smartphones and automotive industry. I’m also responsible for translating content into English, as many of the articles published here are originally written in Hindi by our freelance writers. My job is to accurately translate them into English so they are accessible to a wider audience.